धूमधाम से मना मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस

रूद्र नारायण यादव/१५ अगस्त २०१०
स्वतन्त्रता दिवस के ६३ साल पूरे होने पर मधेपुरा के लोगों ने इसे धूमधाम से मनाया.आज सुबह से ही विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरियों तथा देशभक्ति के  नारों से मधेपुरा गूंजता रहा.व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बीरेन्द्र कुमार ने सैकड़ों कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं की उपस्थिति में झण्डा फहराया वहीं
स्थानीय बी०एन०मंडल स्टेडियम में  जिलाधिकारी डा० बीरेन्द्र प्रसाद यादव ने भारी भीड़ के समक्ष झंडोत्तोलन किया,.दूसरी ओर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ श्री गोपाल मीणा ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम को संपन्न किया.उधर प्राप्त जानकारी के अनुसार  बी०एन०मंडल विश्वविद्यालय में कुलपति आर०  पी० श्रीवास्तव ने झंडा फहराया. इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह में युवाओं का उत्साह चरम पर देखा गया.
देशभक्ति का जज्बा उस समय लोग देखते रह गए जब कुछ युवाओं ने मोटरसायकिल जुलुस निकला जिसमे सबों ने एक ही तरह के उजले वस्त्र जिस पर मेरा भारत महान की पट्टियां लगी हुई थी ,पहन रखे थे तथा उन्होंने अपने गालों पर तिरंगे का स्टिकर लगा रखा था.मधेपुरा में सभी प्रखंडों से भी उल्लास के माहौल में झंडोत्तोलन की खबर आई है.अनेक जगहों पर प्रसाद वितरण के दौरान बच्चों और बड़ों की भारी अनियंत्रित भीड़ भी  देखी गयी.इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना नही है.

धूमधाम से मना मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस Reviewed by Rakesh Singh on August 15, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.