आखिरकार धराया डिक्की तोड़ चोर

संवाददाता/२५ जून २०१० 
आखिरकार धरा ही गया डिक्की तोर चोर जिसने काफी समय से पुलिस की नाक में दम कर रखा था.मधेपुरा तथा आसपास के जिले सहित नेपाल में भी बैंकों के आस-पास मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर या खोलकर बैग उड़ाने वाले लुटेरों के एक बड़े गिरोह का पुलिस की विशेष टास्क फोर्स ने पर्दाफाश कर दिया. टास्क फोर्स ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया जो एक डिक्की को रूपये निकालने के लिए तोड़ रहा था।
उसका एक सहयोगी चकमा देकर भाग निकला। बताया जाता है कि मधेपुरा, सिंहेश्वर और आलमनगर में डिक्की तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह की लगातार बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए आरक्षी अधीक्षक ने एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया, जो सादे लिबास में बैंक के आस-पास घूम-घूम कर अपना काम करती है। स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों ने जब चोर को डिक्की तोड़ते पकड़ा तो गुस्साए लोगों ने उक्त चोर की भरपूर पिटाई भी कर दी। जवानों ने बड़ी मुश्किल से उक्त चोर को बचाकर थाना पहुंचाया। चोर ने अपना नाम मंटू उर्फ दिलीप यादव सा. नयाटोला, जुराबगंज थाना-कोढ़ा जिला-कटिहार बताया। डिक्की चोर के पास से मोटरसाइकिल की दो मास्टर चाभियां, एक पेंचकस एवं शरीर पर खुजली पैदा करने वाला पाउडर भी बरामद किया गया। चोर मंटू ने बताया कि उसने आसपास के इलाकों में डिक्की तोड़ने के कई मामलों को अंजाम दिया है तथा उसका एक बड़ा गिरोह काम करता है जिसके तार अगल बगल के जिलों के साथ-साथ नेपाल से भी जुड़े हैं.
आखिरकार धराया डिक्की तोड़ चोर आखिरकार धराया डिक्की तोड़ चोर Reviewed by Rakesh Singh on June 25, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.