प्रखंड के आलमनगर नगर पंचायत के करुणा वासा, ओराडीह, लदमा सहित इटहरी पंचायत के चुआ वासा एवं नवादा टोला में चक्रवर्ती तूफान ने ऐसा कहर बरपाया कि देखते ही देखते ही हजारों परिवार के आशियाने हवा में उड़ गए एवं हर जगह पर गिरने से भारी तबाही हो गई. इस दौरान करुणा वासा के मनोज सिंह, सुशीला देवी एवं नारायण सिंह घायल हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार ऐसा हवा का बवंडर आया घर के छत का चदरा हवा में उड़ने लगा हर जगह पेड़ टूटकर गिरने लगे लोग हर ओर जान बचाने भागने लगे एवं पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार लगभग एक हजार घरों को नुकसान पहुंचा वहीं चुआ वासा में पशु की मौत हो गई. सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर राहत एवं गृह क्षति सहित अन्य सुविधाएं की मांग प्रशासन से अविलंब करने की मांग की.
राजद नेता नवीन कुमार निषाद ने पीड़ित परिवार से मिलकर अविलंब राहत पहुंचाने की मांग की यह महा आपदा है सरकार इसे आपद घोषित कर अविलंब आपदा मद की सभी राशि एवं राहत दें वहीं स्थानीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा सभी राहत उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं पदाधिकारी से बात कर अविलंब राहत देने की बात की.
वहीं इस बाबत अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि पीड़ित परिवार के बीच चुड़ा,चीनी ,बादाम मोमबत्ती, दियासलाई सहित पोलीथीन का वितरण किया गया है वही चुआ वासा, बाढ आश्रय स्थल ईटहरी एवं नवादा टोला में सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

No comments: