शोभा यात्रा में दर्जनों चार पहिया वाहन व बाइक शामिल थे। शोभा यात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। धार्मिक उत्साह और पारंपरिक सांस्कृतिक माहौल में निकली यह यात्रा स्थानीय जनमानस के बीच श्रद्धा का केंद्र बन गई। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य उपेंद्र पनियार ने बताया कि बिहार भगैत सम्मेलन स्थानीय संस्कृति, लोक गायन और धार्मिक भावनाओं को एक मंच पर लाने का प्रयास है। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से भगैत गायक दलों के भाग लेने की संभावना है।
यज्ञ स्थल पर उपस्थित अतिथि पूर्व जिला परिषद रामकुमार यादव जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ बी के आर्यन, मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, पूर्व वार्ड सदस्य राजेश कुमार, नरेंद्र चंद्र नवीन, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश यादव आदि ने संयुक्त रूप से फिता काटकर भगैत सम्मेलन का उद्घाटन किया। ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति एवं ग्रामीण मिलकर तैयारी में जुटे हुए है.

No comments: