चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान कराया जाएगा।
मधेपुरा जिले की चारों सीटें आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा पहले चरण में शामिल हैं, जहां 6 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
सोमवार शाम 6 बजे जिलाधिकारी तरनजोत सिंह और पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर चुनाव संबंधी जानकारी दी। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 13,61,867 मतदाता हैं, जिनमें 7,11,281 पुरुष, 6,49,379 महिला और 1174 सर्विस वोटर शामिल हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, नाम वापसी की तिथि 20 अक्टूबर तथा मतदान 6 नवंबर को होगा।
विधानसभा चुनाव 2025: मधेपुरा में 6 नवंबर को मतदान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 06, 2025
Rating:

No comments: