मुरलीगंज प्रखंड को नया प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मिल गया है। सोमवार को गोपाल कृष्णन ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे नवगछिया में विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने आशा कुमारी का स्थान लिया है, जिनका स्थानांतरण सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड में किया गया है।
पदभार ग्रहण करने के बाद बीडीओ गोपाल कृष्णन ने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित निपटान उनकी कार्यशैली की पहचान रहेगी।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने नए बीडीओ का स्वागत किया तथा उन्हें बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं। लोगों ने उम्मीद जताई है कि उनके आगमन से प्रखंड में विकास कार्यों में तेजी आएगी.
गोपाल कृष्णन बने मुरलीगंज के नए बीडीओ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 06, 2025
Rating:

No comments: