बिहार में रक्तदान के लिए चर्चित समाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस 1 अक्टूबर 2025 के मौके पर सदर अस्पताल मधेपुरा के उपाध्यक्ष डॉक्टर सचिन कुमार, डॉ. अनुज कुमार सिंह, सदर अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्र ने संयुक्त रुप से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
बताया गया कि सागर अभी तक 25 यूनिट रक्तदान कर चुके हैं इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा फाउंडेशन मानवता, पर्यावरण, राष्ट्र और संस्कृति के लिए समर्पित है। विषम से विषम परिस्थितियों में भी फाउंडेशन परिवार जरुरत मंदों के लिए उपलब्ध रहता है। यह सम्मान फाउंडेशन परिवार के साथ साथ जिले के लिए गौरव की बात है। युवाओं को जरुरत मंदों के लिए स्वेच्छिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। फाउंडेशन परिवार की तरफ से रक्तवीर को सम्मानित करने के लिए, सदर अस्पताल मधेपुरा के उपाध्यक्ष सचिन कुमार, डॉक्टर अनुज सिंह, नवनीत चंद्र को फाउंडेशन परिवार के तरफ आभार व्यक्त किया गया है ।

No comments: