सभा की अध्यक्षता भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया जीवच मंडल, राजद के वरीय नेता गोसाई ठाकुर, अवकाश प्राप्त शिक्षक त्रिवेणी यादव, प्रो. जुगल किशोर यादव तथा वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि पत्रकार शंकर सुमन ने अपने जीवनकाल में समाज के वंचित वर्गों की आवाज़ को बुलंद किया। उनकी लेखनी हमेशा सच और न्याय के पक्ष में रही।
इस अवसर पर समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, संतोष शाह, मनोज शाह, भुवनेश्वरी महतो, विकास कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, रूपेश कुमार और पंकज कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने दिवंगत पत्रकार के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वक्ताओं ने कहा कि शंकर सुमन का जाना न केवल पत्रकारिता के लिए बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। उनकी निडर पत्रकारिता, सहज व्यवहार और क्षेत्रीय समस्याओं को उठाने का साहस हमेशा याद किया जाएगा।
अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

No comments: