कार्यक्रम आयोजित, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत खाते में भेजी गई राशि










मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कला भवन, मधेपुरा में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री के द्वारा अन्तरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 75 लाख महिला लाभुकों को 10000 रुपया के दर से 7500 करोड़ राशि को उनके खाते में अंतरित किया गया। इस कार्यक्रम में जीविका की 1115 से ऊपर दीदियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष रमेश ऋषिदेव, बीस सूत्री सदस्य गुड्डी देवी, जिलाधिकारी तरणजोत सिंह, उप विकास आयुक्त अनिल बसाक आदि मंचासीन रहे.










इस कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष रमेश ऋषिदेव एवं बीस सूत्री सदस्य जिला गुड्डी देवी आदि  ने संबोधित किया एवं जीविका परियोजना के माध्यम से महिलाओं के विकास को बताया. उन्होंने उपस्थित महिलाओं को सन्देश दिया कि वे प्राप्त 10000 रूपये की राशि को जीविकोपार्जन गतिविधि में खर्च करें एवं खुशहाल जीवन यापन करें । 

धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त अनिल बसाक महोदय ने किया इस अवसर पर दीदियों ने अपने हाथ पर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के नाम से मेहँदी उकेर कर ख़ुशी जाहिर की. मंच संचालन शशि प्रभा जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम आयोजित, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत खाते में भेजी गई राशि कार्यक्रम आयोजित,  मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत खाते में भेजी गई राशि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 26, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.