पैक्स अध्यक्ष गोपी कृष्ण को राज्य स्तरीय सम्मान, सहकारिता मंत्री ने दिया पाँच लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र

मुरलीगंज : मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के तमौट परसा पंचायत पैक्स अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ बीडीओ को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। गुरुवार को पटना स्थित दशरथ मांझी सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के समारोह में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने उन्हें पाँच लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस योजना का उद्देश्य बिहार के सभी पैक्सों को आदर्श पैक्स के रूप में विकसित करना है। इसके लिए राज्य भर में जिला, प्रमंडल और राज्य स्तरीय कमिटियों द्वारा पैक्सों के कार्यकलाप की समीक्षा की जाती है। इन्हीं समीक्षाओं के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पैक्सों का चयन कर सम्मानित किया जाता है। तमौट परसा पैक्स ने पारदर्शिता, कार्यकुशलता और सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं, जिसके आधार पर इसे जिले में प्रथम स्थान और राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला।

सम्मान की खबर मिलते ही पूरे पंचायत और प्रखंड क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि यह सम्मान केवल पैक्स अध्यक्ष का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की उपलब्धि है। पैक्स प्रबंधक समेत सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई दी और इसे मुरलीगंज प्रखंड के लिए गौरव का क्षण बताया।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अध्यक्ष गोपी कृष्ण ने कहा कि यह उपलब्धि पंचायत और प्रखंडवासियों के सहयोग व आशीर्वाद की बदौलत मिली है। उन्होंने सहकारिता मंत्री और राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस सम्मान से उनका मनोबल और बढ़ा है। वे भविष्य में पैक्स को और ऊँचाई पर ले जाने तथा किसानों और ग्रामीणों के हित में लगातार कार्य करने के लिए संकल्पित हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत हर जिले से चयनित पैक्सों को पुरस्कृत किया जाता है, ताकि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से सहकारिता संस्थाओं को और अधिक सक्षम व प्रभावी बनाया जा सके। तमौट परसा पैक्स की यह उपलब्धि पूरे इलाके के लिए गर्व का विषय बन गया है।

वही मौके ग्रामीण एवं अन्य लोगों ने गोपी कृष्ण को बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रभातकांत यादव, पटल यादव, टुनटुन यादव, सचेन यादव, गजेंद्र यादव, रमेश यादव, अशोक यादव, डॉ राकेश सिंह, चतुर्भुज सिंह, संभु सिंह,जगदीश प्रसाद सिंह, धनन्जय सिंह, दिलीप मंडल, मिथिलेश मंडल, राम राम मंडल, हरि यादव, जय किशोर यादव, मँहनथु मंडल, शिवचंद्र शर्मा, अजय सिंह, रामखेलावन भारती, जीतन ऋषिदेव, नत्थन यादव, सुचिन्द्र ऋषिदेव, सदानंद ऋषिदेव, भूपेंद्र यादव, सुबोध यादव, मनोज यादव, राजकिशोर यादव, गंगाधर यादव लक्ष्मी यादव, राजिंदर यादव दिवाकर पप्पू अविनाश यादव, जिवेंद्र यादव, बैद्यनाथ सिंह, नितेश्वर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुभाष यादव, शंकर मंडल बनिलाल यादव, प्रदीप राम, टहल यादव मोहन यादव, बहादुर यादव,मनीष कुमार, प्रभाष यादव, तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं.

पैक्स अध्यक्ष गोपी कृष्ण को राज्य स्तरीय सम्मान, सहकारिता मंत्री ने दिया पाँच लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र पैक्स अध्यक्ष गोपी कृष्ण को राज्य स्तरीय सम्मान, सहकारिता मंत्री ने दिया पाँच लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 26, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.