जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के निकट नवोदय नेत्रालय मधेपुरा का शुभारंभ

मधेपुरा शहर में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई सौगात के रूप में नवोदय नेत्रालय मधेपुरा का शुभारंभ शुक्रवार को धूमधाम से हुआ। यह नेत्रालय जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से 200 मीटर दक्षिण, एन.एन.-106, जजहट सबेला, सिहेश्वर रोड, मधेपुरा में स्थित है।

कार्यक्रम का उद्घाटन जवाहर नवोदय विद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य श्री आर.एन. ठाकुर, पी.जी.टी. बायोलॉजी श्रीमती कविता कुमारी तथा पी.जी.टी. केमिस्ट्री श्री अजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय बुद्धिजीवी, शिक्षक, चिकित्सक एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नेत्रालय के संस्थापक डॉ. सुमन सौरभ (एमबीबीएस, एमएस आई, डीएमसीएच दरभंगा, फेलोशिप इन कम्प्लीट ऑप्थाल्मोलॉजी एवं ग्लूकोमा – सी.एल. गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद) ने बताया कि इस अस्पताल में आधुनिक तकनीक से नेत्र उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अब बेहतर और सुलभ नेत्र-चिकित्सा सेवाएं यहीं मिलेंगी।

इस अवसर पर आयोजन समिति के कारी प्रसाद यादव एवं डॉ. प्रीति (मेडिकल ऑफिसर) ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीमंत जैनेन्द्र ने किया।

स्थानीय लोगों ने नेत्रालय की स्थापना को मधेपुरा में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर बताया और डॉ. सुमन सौरभ को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रो.अबुल फज़ल, डॉ. विवेक, डॉ. केशव चंद्रा, डॉ. पंचानंद मिश्रा, डॉ. लता चंद्रा, डॉ.राजकिशोर, डॉ.अमित कुमार आनंद, डॉ.बी.राणा, डॉ. नायडू, डॉ.पूजा भारती, डॉ. मिथिलेश, डॉ अरुण, डॉ.गंगेश, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. विभीषण कुमार, मुल्कराज आनंद, अरूण कुमार, रविशंकर, अखिलेश आनंद, किसलय, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के निकट नवोदय नेत्रालय मधेपुरा का शुभारंभ जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के निकट नवोदय नेत्रालय मधेपुरा का शुभारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 27, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.