मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना परिसर में महिला बैरक के निर्माण हेतु जेसीबी मशीन से जमीन की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से शराब की बोतलें निकल रही थी। शराब की सीलबंद भरी बोतलें निकलने को लेकर चारों और लोगों में तरह तरह की चर्चा होने लगी कि थाना परिसर में शराब को विनिष्ट नहीं करके शराब को जमीन के नीचे दबा कर बेचने के लिए तो नहीं रखा गया था या फिर इसे विनिष्ट क्यों नहीं किया गया?
बताया गया कि विदेशी शराब की कई बोतलें मिट्टी के अन्दर दबा कर रखा गया था. जाहिर हैं इसपर जवाब प्रशासन को देना चाहिए कि ये शराब की बोतलें यहाँ क्यों और किसने दबाई थी? फिलहाल इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
जेसीबी से खुदाई के दौरान थाना परिसर में जमीन के अंदर से निकली शराब की बोतलें
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 27, 2025
Rating:

No comments: