कार्यकम का उद्घाटन करते हुए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक एवं वरीय साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि समिधा ग्रुप आज कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग साख और पहचान रखता है। यहां से ट्रेनिंग ले अथवा शिक्षा प्राप्त कर सैकड़ों युवा रोजगार प्राप्त कर चुके हैं। यह संस्था जिले का गौरव है। उन्होंने अपने संबोधन में मधेपुरा में कंप्यूटर शिक्षा को पहचान देने का श्रेय समिधा ग्रुप की पूरी टीम को दिया। मुख्य अतिथि द्वय बीएनएमयू में पीजी विभागाध्यक्ष एवं पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार , सीनेट सिंडिकेट सदस्य सह एच एस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जवाहर पासवान ने कहा कि आज का दौर कंप्यूटर का है जो इसमें जितना दक्ष होगा उसको भविष्य उतने आदर से स्थान देगा। भारत में कंप्यूटर के उपयोग को तेजी से अपनाया जा रहा है आने वाले दौर में इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।
मुख्य वक्ता पीजी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ विश्वनाथ विवेका ने कहा कि कंप्यूटर के क्षेत्र मे मधेपुरा को समृद्ध बनाने में समिधा ग्रुप और उसकी पूरी टीम के संकल्प का का साकार रूप यहां निरंतर कंप्यूटर शिक्षा का विकास है ।यहां से लगातार शिक्षा प्राप्त कर छात्र बड़े बड़े पदों पर कार्यरत हैं। डीआरसीसी मैनेजर शैलेश कुमार पांडे, आईटी डिपार्टमेंट डीआरसीसी के अरविंद कुमार,जिला नियोजनालय के विमल कुमार ने कहा कि मधेपुरा के लिए कई खूबसूरत सपनों की नींव इसी समिधा ग्रुप परिसर में रखी गई । उस को साकार रूप देना वर्तमान पीढ़ी की जवाबदेही है।इस परिसर में मधेपुरा को कंप्यूटर सहित अन्य क्षेत्रों में बहुत कुछ मिला जो आज समाज की बड़ी जरूरत बन गई है । यह संस्था आज युवाओं में उम्मीद की किरण जैसा है।
विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार,कॉमर्स कॉलेज में इतिहास के प्राध्यापक डॉ अमिताभ कुमार ने कहा कि इस परिसर की उपयोगिता सदैव अग्रणी रहे इसके लिए पूरी टीम प्रयास करे और संस्था के स्थापना के उद्देश्य को प्राप्त करे।इस अवसर पर कार्यक्रम को वरीय पत्रकार डॉ संजय परमार, माया के अध्यक्ष राहुल यादव, कोसी टाइम्स के प्रधान संपादक प्रशांत कुमार, प्रभात खबर के राजकुमार, गायक सह समाजसेवी सुनीत साना ने भी संबोधित करते कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में समिधा ग्रुप के योगदानों की सराहना की।
संस्था के संरक्षक संतोष झा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इस मौके पर कहा कि यह कार्यक्रम समिधा ग्रुप के प्रति लोगों के विश्वास और स्नेह का जीवंत हस्ताक्षर है।सब मिलकर उसे सदैव बनाए रखें यही उम्मीद रहेगी। कई ऐसी पटकथा लिखी गई जिसका लाभ समाज को लगातार मिल रहा है।
विभिन्न विधाओं में सफल प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
इस मौके पर समिधा ग्रुप की ओर से विभिन्न स्तरों पर हुए प्रतिभाओं के सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जिसमें क्विज कंपीटिशन में अभिनव, सायना अंकिता,विश्व युवा कौशल दिवस पर वर्षा प्रिया, शिखा साक्षी ,मीनाक्षी राज, केवाईपी से रिया, प्रीति सिंह, दिव्या,चांदनी,प्रियांशु, साहिल, मुस्कान, छवि सिंह, अपूर्वा, अनिकेत मुख्य रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिधा ग्रुप की संचालिका सबिता झा के नेतृत्व में कोऑर्डिनेटर अंशु राज, L.f-आकाश कुमार, संतोष कुमार, सोनू,अभिषेक कुमार, वैभव कुमार सिंह,साक्षी प्रकाश, कैलाश कुमार,अपूर्वा आकर्ष, कशिश पोद्दार तथा प्रज्ञा आनंद की भूमिका अहम रही। कार्यक्रम का संचालन युवा उद्घोषक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

No comments: