उन्होंने मधेपुरा के आम जनता और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज भी गरीबी अपने चरम सीमा पर है। आज भी स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन, रोजगार , महंगाई आदि चीजों से लोग त्रस्त है । इसके बावजूद भाजपा और उसकी समर्थित सरकारें अमृत महोत्सव मना रहीं है, जो कि इस देश की जनता के साथ छलावा है । उन्होंने यह भी कहा कि कोशी का इलाका बहुत ही पिछड़ा हुआ इलाका है । यहां की सरकारें 20 सालों से कोसी को उपेक्षित किया गया है ।
उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों का सवालों का जवाब देते हुए इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दिया । वहीं पर कोसी यात्रा में साथ चलने वाले कांग्रेस नेता संदीप यादव ने कहा कि तुषार गांधी का कोशी के जमीन पर आने से यहां के लोगों की समस्याओं को नजदीक से देखा और इस स्थिति के लिए राज्यसरकर की जिम्मेदार ठहराया । श्री यादव ने बताया कि मधेपुरा आने पर श्री तुषार गांधी के द्वारा महागठबंधन को समर्थन देने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि गांधी इस देश के लिए कुर्बान हो गए और उनके वंशज श्री तुषार गांधी ने गरीबों को सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक आजादी दिलाने की बात कही है । जिससे कोसी क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है।
इस मौके पर NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने अपने दर्जनों साथियों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। जिसमें एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल, जिला महासचिव नवीन कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, आशीष कुमार, अमरजीत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, उमेश कुमार, साजन कुमार, जेपी कुमार, राजहंस कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2025
Rating:

No comments: