प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " का नारा देनी वाली भाजपा राज में बेटियों कही सुरक्षित नहीं है । आज हर घंटे महीने यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना का शिकार हो रही है । सरकार संवेदनहीन बनी हुई है । उन्होंने कहा कि उड़ीसा के बालासोड़ के फकीर मोहन कॉलेज के एचओडी पर पीड़ित छात्रा ने यौन उत्पीड़न और प्रताड़ित करने का आरोप लगाई थी । कॉलेज प्रशासन एवं स्थानीय प्रशाशन से इसकी शिकायत भी की थी लेकिन सरकार और कॉलेज प्रशासन की संवेदनहीनता ने पीड़ित छात्रा के साथ न्याय नहीं किया जिस वजह वो आत्महत्या को मजबूर हुई । उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में छात्रा ने पेट्रोल छिड़ककर शरीर में आग लगा ली । बीते रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । उड़ीसा की भाजपा सरकार की कुव्यवस्था और संवेदनहीनता ने उस मासूम छात्रा की हत्या की है । जिसे NSUI कभी बर्दाश्त नहीं करेगी । प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा आज महिलाएं कही सुरक्षित नहीं है । क्योंकि सरकार ऐसे मामलों पर सख्ती नहीं दिखा रही है । आज पूरे देश में एनएसयूआई प्रदर्शन कर पीड़ित छात्रा के साथ न्याय करने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रही है । जब तक पीड़ित छात्रा के साथ न्याय नहीं होता है । NSUI आंदोलन जारी रखेगी।
वहीं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि उड़ीसा की घटना ने साबित कर दिया है कि अब छात्राएं कॉलेज परिसर में भी सुरक्षित नहीं है । अगर समय पर सरकार द्वारा छात्रा के साथ न्याय होता तो आज वो छात्रा जीवित होती । भाजपा राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है । बेटी को पढ़ाने और आगे बढ़ाने की बात करने वाली सरकार के कथनी और करनी में कोई मेल नहीं है ।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला महासचिव नवीन कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, अमरजीत कुमार, आलोक कुमार, बाबू साहब, अमर कुमार, चंदन राय, अमित कुमार, मंजेश कुमार, ब्रजेश कुमार, शिवशंकर कुमार, विकाश कुमार, रणधीर कुमार, अभिनव आनंद, गौतम कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments: