घटना 24 जुलाई 2025 की दोपहर लगभग 3 बजे की है जब अरविंद कुमार ने इंडियन बैंक, मुरलीगंज शाखा से ₹50,000 की निकासी की थी। उन्होंने इस राशि को अपने बाइक की डिक्की में रखा और बाजार रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने डिक्की तोड़कर नकदी, पासबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड निकाल लिया और मौके से फरार हो गया।
पीड़ित के अनुसार, यह पूरी घटना बाजार रोड स्थित एक दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें चोर की गतिविधि स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है।
मुरलीगंज थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष के अनुसार तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि लोगों को बार-बार आगाह किया जाता है डिक्की में पैसा ना रखें, तो यह कौन सी समझदारी है?

No comments: