सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट ! अपनी बाइक छोड़ पीड़ित की बाइक ले भागे अपराधी

अपराधियों द्वारा छोड़ी गई बाइक 
मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर करीब 2:40 बजे सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट की गई। गोपाली टोला निवासी सीएसपी संचालक कुमोद कुमार भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा मुरलीगंज  से 3.40 लाख रुपये निकालकर लौट रहे थे, तभी महावीर स्थान से तिलकोडा की ओर जाने वाली सड़क पर तीन अज्ञात बदमाशों ने पीछे से धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया और रुपये से भरा तीन लाख चालीस हजार लूट लिया.

लूट के क्रम में बदमाश काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर बीआर 43 सी 7886) पर सवार थे। जब कुमोद कुमार ने शोर मचाया तो अफरातफरी में अपराधी अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए। भागने के दौरान उन्होंने सीएसपी संचालक की पीले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल (नंबर बीआर 43 सी 7886) लेकर वृंदावन की ओर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार बताया कि लूटपाट की सूचना मिली है। अपराधियों की बाइक घटनास्थल पर बरामद कर ली गई है, जबकि सीएसपी संचालक की मोटरसाइकिल लेकर बदमाश फरार हो गए हैं। पैसों की लूट की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है, मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट ! अपनी बाइक छोड़ पीड़ित की बाइक ले भागे अपराधी सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट ! अपनी बाइक छोड़ पीड़ित की बाइक ले भागे अपराधी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 25, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.