![]() |
अपराधियों द्वारा छोड़ी गई बाइक |
लूट के क्रम में बदमाश काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर बीआर 43 सी 7886) पर सवार थे। जब कुमोद कुमार ने शोर मचाया तो अफरातफरी में अपराधी अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए। भागने के दौरान उन्होंने सीएसपी संचालक की पीले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल (नंबर बीआर 43 सी 7886) लेकर वृंदावन की ओर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार बताया कि लूटपाट की सूचना मिली है। अपराधियों की बाइक घटनास्थल पर बरामद कर ली गई है, जबकि सीएसपी संचालक की मोटरसाइकिल लेकर बदमाश फरार हो गए हैं। पैसों की लूट की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है, मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

No comments: