राजद की सभा में कई लोगों ने की राजद की सदस्यता ग्रहण

मधेपुरा विधानसभा अंतर्गत भदौल के कार्तिक पूर्णिमा मेला ग्राउंड में पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश ज्योति की  अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के विचार धारा से प्रभावित होकर जदयू के पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र दास ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की। सबों को सदस्यता राजद नेता प्रणव प्रकाश ने दिलाई। 

तत्पश्चात बतौर मुख्य वक्ता प्रणव प्रकाश ने सभा को संबोधित करते कहा कि ये पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है।  उन्होंने महागठबंधन सरकार के 17 महीनों की उपलब्धियों को बताने के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी  यादव के द्वारा लिए गए संकल्पों खासतौर पर माई-बहिन मान योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये दिए जाने, हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने, समाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को मिलने वाले राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये किए जाने, हर परिवारों को 500 में गैस सिलेंडर दिए जाने और राज्य में डोमिसाइल नीति लागू होने से नौजवानों को नौकरी में होने वाले फायदे को बताया।

 उन्होंने कहा कि इसके साथ ही युवाओं के स्वरोजगार पर जोर दिया जायेगा। पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग लगाकर पलायन को रोका जाएगा। जिला स्तर पर चिकित्सा की बेहतरीन व्यवस्था की जायेगी जिससे पटना-दिल्ली जाकर इलाज करने की आवश्यकता न पड़े. 

मौके पर दर्जनों राजद कार्यकर्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

राजद की सभा में कई लोगों ने की राजद की सदस्यता ग्रहण राजद की सभा में कई लोगों ने की राजद की सदस्यता ग्रहण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.