कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं मधेपुरा विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है और जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब तो अस्पताल में घुसकर गोली चलाई जा रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
विधायक ने आगे कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह कैनेडी ने की. उन्होंने कहा कि एडीजी कुंदन कृष्णन द्वारा किसानों के बारे में दिया गया बयां बेहद निंदनीय है. पारस अस्पताल में हुई हत्या के जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उनमें से कोई भी किसान नहीं हैं. उनका कहना कि इन महीनों में किसान को काम नहीं होता है इसलिए हत्या करते हैं, बेहद शर्मनाक है. सरकार माफ़ी मांगे नहीं तो चरणबद्ध आन्दोलन चलेगा.

No comments: