धान रोपाई में पटवन को लेकर को लेकर विवाद में दबिया से हमला, एक गंभीर

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के वृंदावन वार्ड संख्या-08 में रविवार रात्रि धान रोपाई को लेकर दो ग्रामीण पक्षों के बीच झड़प हो गई। मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर किया गया है। घटना गंगापुर बहियार की है।

पीड़ित प्रमोद कुमार (उम्र 37 वर्ष), पिता छब्बू यादव, निवासी वृंदावन वार्ड नं-08 ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह 21 जुलाई की रात करीब 8 बजे अपने भाई चंदन कुमार के साथ खेत जोतने के बाद भोजन के लिए घर लौट रहा था। उसी दौरान गंगापुर बहियार में पहले से घात लगाए उमेश यादव (उम्र 52), पिता कुलदीप यादव, करण कुमार (उम्र 24), असून कुमार (उम्र 22), दोनों पिता उमेश यादव और चार अज्ञात लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

प्रमोद ने बताया कि उमेश यादव ने लोहे की धारदार दबिया से जानलेवा हमला करते हुए उनके छोटे भाई चंदन के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं करण और असून ने प्रमोद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। प्रमोद ने आगे बताया कि शोर मचाने पर आसपास खेत जोत रहे अन्य ग्रामीणों को आता देख हमलावर भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चंदन को तत्काल मुरलीगंज सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

धान रोपाई में पटवन को लेकर को लेकर विवाद में दबिया से हमला, एक गंभीर धान रोपाई में पटवन को लेकर को लेकर विवाद में दबिया से हमला, एक गंभीर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.