कार्यक्रम के दूसरे चरण में मंदिर प्रांगण में फूल और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। तीसरे चरण में थाना परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल की गई।
इस अवसर पर जोनल चेयरपर्सन डॉ. रूपेश कुमार, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मानव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, डॉ. साकेत, रणजीत कुमार सिंह, डॉ. श्याम, कुमार गौरव, राकेश कुमार सिंह, सुमन कुमार, राहुल अग्रवाल, राहुल कुमार और चंचल कुमार सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
प्रसाद वितरण में राकेश वर्मा एवं दिलीप जी की विशेष भूमिका रही। सभी सम्मानित साथियों का सहयोग इस कार्यक्रम की सफलता का आधार बना।
क्लब के इस आयोजन ने धार्मिक आस्था, सामाजिक सेवा और पर्यावरण संरक्षण – तीनों मूल्यों को एक साथ जोड़कर एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया।

No comments: