लायंस क्लब मुरलीगंज उड़ान का सोमवार: प्रसाद वितरण और वृक्षारोपण

मुरलीगंज, सोमवार – लायंस क्लब मुरलीगंज उड़ान का आज का दिन समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से प्रेरणादायक रहा। क्लब द्वारा थाना परिसर स्थित बाबा पशुपतिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिससे भक्तों के चेहरे पर संतोष और श्रद्धा की झलक दिखी।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में मंदिर प्रांगण में फूल और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। तीसरे चरण में थाना परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल की गई।

इस अवसर पर जोनल चेयरपर्सन डॉ. रूपेश कुमार, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मानव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, डॉ. साकेत, रणजीत कुमार सिंह, डॉ. श्याम, कुमार गौरव, राकेश कुमार सिंह, सुमन कुमार, राहुल अग्रवाल, राहुल कुमार और चंचल कुमार सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

प्रसाद वितरण में राकेश वर्मा एवं दिलीप जी की विशेष भूमिका रही। सभी सम्मानित साथियों का सहयोग इस कार्यक्रम की सफलता का आधार बना।


क्लब के इस आयोजन ने धार्मिक आस्था, सामाजिक सेवा और पर्यावरण संरक्षण – तीनों मूल्यों को एक साथ जोड़कर एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया।

लायंस क्लब मुरलीगंज उड़ान का सोमवार: प्रसाद वितरण और वृक्षारोपण लायंस क्लब मुरलीगंज उड़ान का सोमवार: प्रसाद वितरण और वृक्षारोपण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.