सुरसर नदी में मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी

कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया स्थित सुरसर नदी के संगम घाट के समीप सोमवार को दिन के करीब दस बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने नदी में एक अज्ञात शव को तैरते हुए देखा। शव को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, जिससे मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही कुमारखंड थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार, एसआई गणेश पासवान, एसआई अतुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सुरसर नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पानी के तेज बहाव से शव बहकर संगम घाट तक आया होगा। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। आगे की कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया है।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

सुरसर नदी में मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी सुरसर नदी में मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.