बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष प्रणय कुमार साह और सचिव डॉ. रोहित कुमार भगत को सभी सदस्यों ने बधाई दी और आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) अनंत कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि लायंस क्लब में प्रतिवर्ष टीम का पुनर्गठन किया जाता है, जिसमें नए पदाधिकारियों का चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व कमेटी की कार्यावधि पूर्ण होने के बाद नए अध्यक्ष और सचिव का चयन किया गया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रणय कुमार साह और डॉ. रोहित भगत के नेतृत्व में क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगा।
नवगठित टीम में शामिल प्रमुख पदाधिकारी: अध्यक्ष: प्रणय कुमार साह,सचिव: डॉ. रोहित कुमार भगत,उपाध्यक्ष: मिथिलेश कुमार,उप सचिव: डॉ. संजय कुमार सुधांशु,पीआरओ: संजय चौधरी,बोर्ड डायरेक्टर: शिव प्रकाश गड़ोदिया,सर्जन सिद्धि: डॉ. अनंत कुमार
सदस्य: सुबोध करनानी, फकरे आलम
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग: प्रो. डॉ. अनंत कुमार, किशोर कुमार चौधरी, अनिल अग्रवाल, संजय चौधरी, मिथिलेश कुमार, ठाकरे आलम, सुबोध करनानी, एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लायंस क्लब की नई टीम से समाज को बेहतर सेवाएं मिलने की उम्मीद जताई गई।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 15, 2025
Rating:


No comments: