लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने किया मंडल कारा का भ्रमण

लीगल एड डिफेंस काउंसिल के प्रमुख सीपी चंदन ने बुधवार को मधेपुरा मंडल कारा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। 

भ्रमण के क्रम में उन्होंने करीब एक दर्जन ऐसे कैदियों की पहचान की, जिनकी उम्र प्रथम दृष्टया 18 वर्ष से कम प्रतीत हो रही थी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किशोर न्याय अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई के लिए कैदियों की सही उम्र का निर्धारण जरूरी है। उन्होंने इस दिशा में त्वरित पहल करने की सिफारिश की। भ्रमण के दौरान जेलर शैलेंद्र गोस्वामी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

(रिपोर्ट: मनीष कुमार)

लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने किया मंडल कारा का भ्रमण लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने किया मंडल कारा का भ्रमण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 17, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.