युवक की रात में सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या

मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फनहन गांव में एक युवक की रात में सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई।  मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-10 निवासी सुनील पासवान के बेटे आजाद पासवान (18) के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि आजाद रहटा चौक पर बालू-गिट्टी का कारोबार करता था। परिजनों के अनुसार घटना के समय आजाद घर में अकेले सोया हुआ था। सुबह जब उसके पिता उसे जगाने पहुंचे, तो देखा कि कमरे में खून फैला हुआ है और बेटे के सिर में गोली मारी गई है। उन्होंने तुरंत परिवार के अन्य लोगों को जानकारी दी। रोने-चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। 

घटना की सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक की रात में सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या युवक की रात में सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 17, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.