वर्ग 6, 7, 8 के छात्र-छात्राओं ने कोर्ट की कार्यवाही, कटघरा, अभियुक्त बॉक्स, वकील, वहां के सुरक्षा कर्मी तथा अन्य सहयोगी कर्मियों के कार्यों को देखा और उनकी जिम्मेदारी को समझा. बच्चों के मन में भारतीय न्याय प्रक्रिया तथा अंतरराष्ट्रीय न्याय प्रक्रिया से तरह-तरह के सवाल थे जिनके जवाब उन्हें मिले.
बच्चे कोर्ट के केस को टीवी पर, सिनेमा या सीरियल में काल्पनिक देखते थे लेकिन आज वह कोर्ट की प्रक्रिया को अपने दृष्टि से देखकर बहुत खुश थे एवं जिज्ञासु थे. बच्चों ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पॉक्सो कोर्ट, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तथा मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी कोर्ट में चल रहे कार्यवाही को बड़े ध्यान से देखा.
पूरी प्रक्रिया को बच्चों के द्वारा नजदीक से देखे जाने के बाद डॉ. बंदना कुमारी तथा विद्यालय की शिक्षिका सनोवर आलिया तथा बच्चों ने सहयोग के लिए सिविल जज योगेश कुमार मिश्रा का तथा अन्य सहयोग करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
(नि. सं.)

No comments: