मारवाड़ी युवा मंच ने डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को किया सम्मानित

मंगलवार देर शाम मारवाड़ी युवा मंच मुरलीगंज द्वारा गौतम शारदा पुस्तकालय परिसर में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को अंगवस्त्र, मोमेंटो और सोल देकर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे उन सभी डॉक्टरों के निस्वार्थ सेवा और समर्पण को समर्पित है जो दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटे रहते हैं। मंच द्वारा सम्मानित डॉक्टरों में शामिल हैं: डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. सुजीत कुमार,डॉ. साकेत कुमार, डॉ. रोहित कुमार.

वहीं, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे पर मंच ने समाज और देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भी सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले सीए हैं: सीए निखिल अग्रवाल, सीए नेहा अग्रवाल.

मंच अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव नितेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमन अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक चिराग अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अमन शर्मा एवं हरिओम सोनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

समारोह में बड़ी संख्या में मंच के सदस्य एवं आमजन उपस्थित रहे। अंत में सभी ने डॉक्टरों और सीए के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मारवाड़ी युवा मंच ने डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को किया सम्मानित मारवाड़ी युवा मंच ने डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 02, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.