मधेपुरा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को स्थानांतरण पर दी गई भव्य विदाई

मधेपुरा  न्यायमंडल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के दरभंगा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरण के बाद उन्हें आज भव्य विदाई दी गई.

मधेपुरा के जिला अधिवक्ता संघ में संघ के अध्यक्ष राजकिशोर यादव तथा महासचिव सदानंद यादव के नेतृत्व में इस अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी तथा अधिवक्तागण मौजूद थे. 

मौके पर अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके जैसा जिला जज मिलना मुश्किल है जिनका व्यवहार एक छोटे कर्मचारी के साथ भी स्नेह का रहा है. उन्होंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के उच्च न्यायालय में प्रोन्नति के लिए शुभकामनाएं भी दी.

महासचिव सदानंद यादव ने कहा कि लगभग ढाई साल का इनका कार्यकाल के बीत गया, पता ही नहीं चला. एक अति व्यवहारकुशल, न्यायप्रिय और जिले के लोगों को न्याय से राहत दने के लिए मधेपुरा हमेशा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र को याद रखेगी. हम चाहेंगे कि जल्द ही इनकी प्रोन्नति पटना हाई कोर्ट के जस्टिस के रूप में हो.

मौके पर पूर्व लोक अभियोजक इन्द्रकांत चौधरी, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव कृत नारायण यादव, लोक अभियोजक विवेक कुमार सिंह, सरकारी वकील दिलीप वर्मा आदि ने भी निवर्तमान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की प्रशंसा में शब्द कहे.

मौके पर निवर्तमान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जिले के जो क्लाइंट न्यायालय आते हैं वो भी अपने ही समाज और परिवार के लोग हैं, उनके प्रति सहानुभूति रखते हुए उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए.

उधर व्यवहार न्यायालय ने न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र की विदाई में एक भव्य कार्यक्रम रखा, जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. मौके पर निवर्तमान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि मधेपुरा न्यायालय परिवार को इसी तरह अपने परिवार की तरह मानने की जरूरत है. 


मधेपुरा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को स्थानांतरण पर दी गई भव्य विदाई मधेपुरा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को स्थानांतरण पर दी गई भव्य विदाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 02, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.