प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला संस्कृति एवं युवा विभाग के पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी , दार्जलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक व प्राचार्य क्रमशः किशोर कुमार व वंदना कुमारी, आरआर ग्रीनफील्ड स्कूल के निदेशक राकेश रंजन, ब्राइट एंजल स्कूल के डायरेक्टर निक्कू नीरज, गोशाला के सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी, लिटिल बर्ड स्कूल मुरलीगंज के डायरेक्ट वो प्रिंसिपल प्रमोद वर्मा, रिमी वर्मा, यूके इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर शिवम् कृष्णा, टीपीएस स्कूल के डायरेक्टर श्यामल किशोर, बीके पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुभाष कुमार, एमजी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर दिलीप सोनी, बिहार डांस यूनिट के सचिव सूरज वर्मा, निर्णायक एवं चयनकर्ता नवीन सिंह राजपूत, जतिन शर्मा, कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
![]() |
स्टेट चैंपियनशिप के लिए चुनी गई रिद्धि शर्मा, मिली स्कॉलरशिप |
उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार राज्य के नवोदित कलाकारों को जिला स्तर से राज्य स्तर तक तथा विभिन्न महोत्सवों में मंच दे रही है। साथ ही कई कल्याणकारी योजना हमारे कलाकारों के लिए उपलब्ध है। मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक किशोर कुमार एवं गोशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी ने कहा कि नृत्यशाला डांस एकेडमी के निदेशक अमरजीत एवं किट्टू राय ने नृत्य विधा में राज्य स्तरीय एवं अखिल भारतीय स्तर पर कई पदक जीतकर मधेपुरा को गौरवान्वित किया है। नवोदित उद्घोषक साहिल ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत रखने का प्रयास किया और भरपूर ताली बटोरी। अमरजी एवं किट्टू ने पत्रकारों को बताया कि मधेपुरा एवं कोशी क्षेत्र के 30 से अधिक बच्चों ने राज्य-स्तरीय नृत्य प्रतियोगता में अपना जगह पक्की किया। बिहार डांस स्पोर्ट यूनिट के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज किट्टू रॉय और नृत्यशाला के फाउंडर वो कोरियोग्राफर अमरजीत आर्या ने
स्टेट चैंपियनशिप में चयनित प्रतिभागीयों को शुभकामनाएं देते हुए आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments: