गौरतलब हो कि चिल्ड्रेन्स फ्यूचर एकेडमी मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाईवे-91 के किनारे स्थित है। विद्यालय परिसर से सटे अगले हिस्से में निदेशक रंजीत कुमार सिंह का आवासीय परिसर है। बताया गया कि 13 जुलाई को निदेशक अपने परिवार के साथ बोल बम यात्रा के लिए देवघर गए हुए थे, जिस कारण घर पूरी तरह सुनसान था।
शुक्रवार की सुबह सफाईकर्मी जब विद्यालय परिसर में पहुंचा तो उसने देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर निदेशक के पिता चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और देखा कि मुख्य दरवाजे समेत अंदर के कई कमरों की कुंडी व ताले तोड़े गए हैं। प्रारंभिक रूप से उन्होंने आशंका जताई कि लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी हुई है।
उन्होंने बताया कि उनका पैतृक आवास घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर है। निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि घर में चोरी हुई है, लेकिन सटीक जानकारी वे लौटने के बाद ही दे पाएंगे।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच प्रारंभ कर दी। उन्होंने बताया कि गृहस्वामी बीते कुछ दिनों से बाहर हैं। पीड़ित परिवार से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
.jpeg)
No comments: