नीलम दीदी के जन्मोत्सव पर शिव गुरु परिचर्चा बड़ी संख्या में शामिल हुए शिव शिष्य

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर के दुर्गा रंगमंच पर नीलम दीदी के जन्मोत्सव पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष लाल बहादुर चौधरी के नेतृत्व में एकदिवसीय जिला स्तरीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए शिव शिष्यों ने पौधरोपण किया। 

इस मौके पर कोलकाता से गुरु भाई दुर्योधन घोष, पूर्णिया से गुरु भाई जोशी, गुरु भाई आरुण, गुरु भाई रविंद्र, गुरु भाई रामचंद्र जी सहित अनेकों जगहों से गुरु भाई गुरु बहना ने शिव गुरु के बारे में अपना अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि शिव जगत के गुरु हैं. संसार में जितने प्राणी है सभी उनके शिष्य हैं. यदि हम गुरु भाव से याचक बनकर दया मांगे क्षमा मांगे तो हमारा कल्याण होगा. इस संसार के एक-एक मनुष्य उनके शिष्य बनाकर उन्हें गुरु का भाव दे तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित ही सुगमत्ता से हो जाएगा।

 वहीं परिचर्चा के माध्यम से बताया गया कि आई जगतगुरु भगवान शिव को अपना गुरु बनाये।  कहा कि शिव को गुरु बनाने के तीन सूत्र हैं. पहला सूत्र भगवान शिव से दया मांगना. शिव हम पर दया करें तथा हमें अपने शरण में ले. दूसरा सूत्र अपने आसपास के लोगों से शिव चर्चा करना. तीसरा सूत्र 108 बार नमः शिवाय का जाप करना। वहीं  संगीत के धुन पर एक से बढ़कर एक गुरु भजन गया गया. गुरु बहन एवं गुरु भाई  ने भगवान शिव के महिमा का बखान करते हुए भजन और प्रवचन के माध्यम से कहा कि शिव आदिकाल से ही गुरु के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को लोक और परलोक में सुख चाहिए तो उसे भगवान शिव की भक्ति में लीन हो जाना चाहिए।

सावन के पवित्र माह में यदि किसी व्यक्ति ने शिव के भजन और प्रवचन को सुना या सुनाया, तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने अपने प्रवचन में भगवान शिव के बारे में यह भी कहा कि जैसे हवा सभी जगह है, लेकिन साइकिल के चक्के में भरकर ही वह चलते हैं, वैसे ही भगवान शिव भी प्रत्येक कण में मौजूद हैं। उनका सुमिरन कर ही मानव ज्ञान की प्राप्ति कर सकता है।

इस मौके पर संजय, गुरु भाई फनी, गुरु भाई भूषण, गुरु भाई नरेंद्र, भाई नारायण, भाई प्रमोद, भाई पिंटू ,भाई संजय रामचंद्र लाल जी भाई सहित कई अन्य भक्त भी मौजूद थे।

नीलम दीदी के जन्मोत्सव पर शिव गुरु परिचर्चा बड़ी संख्या में शामिल हुए शिव शिष्य नीलम दीदी के जन्मोत्सव पर शिव गुरु परिचर्चा बड़ी संख्या में शामिल हुए शिव शिष्य Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 27, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.