टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अररिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। टीम की ओर से सौरभ ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 105 रन ठोके। जिसमें 5 चौके और 11 छक्के शामिल थे। जवाब में खेलने उतरी पूर्णिया की
मैच का उद्घाटन मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू यादव एवं कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष मो. शमीम उर्फ डॉ. बिजली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के दौरान श्वेत कमल ने कहा कि खेल युवाओं को न सिर्फ स्वस्थ रखता है, बल्कि उनमें नेतृत्व की भावना भी पैदा करता है। इस तरह के आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। विश्वजीत कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का विकास सामाजिक सौहार्द का भी माध्यम बनता है। वहीं डॉ. बिजली ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि खेल आयोजन से गांव में सकारात्मक माहौल बनता है, ऐसे प्रयास लगातार होते रहना चाहिए।
मैच के दौरान स्कोरिंग का जिम्मा राजा ने संभाला, जबकि फील्ड अंपायर की भूमिका चंदन यादव और रमन कुमार रतन ने निभाई। कमेंट्री का रोमांचक संचालन पवन और संतोष ने किया। आयोजन समिति के सदस्य जेपी यादव, सुशांत यादव एवं मो. माजिद ने जानकारी दी कि 18 जून को हरिराहा बनाम महेशुआ और 21 जून को मीडिया इलेवन बनाम जनप्रतिनिधि इलेवन के बीच फैंसी मैच खेला जाएगा। इस आयोजन से स्थानीय खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 17, 2025
Rating:


No comments: