शिवा हॉस्पिटल में लायंस क्लब के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन

मधेपुरा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शिवा हॉस्पिटल में आज लायंस क्लब मधेपुरा तथा लायंस क्लब फेमिना के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 

रक्तदान शिविर का आयोजन शिवा हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह के वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया। आज के रक्तदान शिविर में एक दर्जन से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अंजनी कुमार की मौजूदगी में रक्तदान किया। 
कार्यक्रम की शुरुआत मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह और एसडीओ संतोष कुमार की उपस्थिति में की गई. आयोजनकर्ताओं ने उन्हें सम्मानित भी किया. मौके पर जिलाधिकारी ने पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी ली.

मौके पर मधेपुरा लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने बताया कि रक्तदान में लायंस क्लब इस वर्ष नया कीर्तिमान बनाया है. लायंस क्लब का वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक का होता है. लायंस क्लब रक्तदान समेत अन्य सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहा है और रक्तदान के माध्यम से हम जिले के जरूरतमंदों को आपातकाल में रक्त उपलब्ध हो सके, इसके लिए हमेशा प्रयासरत हैं.


इस अवसर पर शिवा हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, मनीष सर्राफ, इन्द्रनील घोष, समाजसेवी चंद्रशेखर कुमार, आलोक मंडल, डॉ संजय कुमार, विकास सर्राफ, रूपेश कुमार, लायंस क्लब फेमिना से शिवा हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉली अनीता, अग्रोनी घोष, आरती घोष, उर्मिला अग्रवाल, चंदा कुमारी, सारिका कुमारी, रिंकू सिंह, अर्पणा कुमारी आदि उपस्थित थे.

(नि. सं.) 

शिवा हॉस्पिटल में लायंस क्लब के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन शिवा हॉस्पिटल में लायंस क्लब के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.