जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में अनियमितताओं के खिलाफ शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान

मधेपुरा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 11 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा में जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे। इसको लेकर जन सुराज पार्टी की दरभंगा जिला इकाई ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।

जन सुराज के मधेपुरा जिला अध्यक्ष दीप नारायण यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 11 मई से जन सुराज के कार्यकर्ता 40 हजार से अधिक गांवों में जाएंगे और 2 महीनों में इन तीन विषयों पर एक करोड़ से अधिक लोगों का हस्ताक्षर लेकर 11 जुलाई को मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देंगे। इस अभियान की शुरुआत प्रशांत किशोर 11 मई को मुख्यमंत्री के गांव कल्याण बिगहा से करेंगे।

जिला अध्यक्ष दीप नारायण यादव ने आगे कहा कि बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े 7 नवंबर, 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गए थे। 22 नवंबर, 2023 को सरकार ने जाति जनगणना के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी। लेकिन सरकार की घोषणाएं कभी जमीन पर लागू नहीं हुई। जन सुराज जातीय जनगणना रिपोर्ट में किए गए वादों और भूमि सर्वे हुई अनियमितताओं के खिलाफ सरकार से जवाब मांग रहा है।

दीप नारायण यादव ने कहा कि 11 जुलाई को जन सुराज के सदस्य 1 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाएंगे और इससे भी बात नहीं बनी तो चुनाव से पहले विधानसभा के अंतिम सत्र का घेराव किया जाएगा। 

इस प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष दीप नारायण यादव, जिला उपाध्यक्ष सह मधेपुरा भावी प्रत्याशी गजेंद्र कुमार यादव मुख्य विधानसभा प्रभारी रंजीत कुमार, जिला सचिव सह जिला विधानसभा प्रभारी अश्विनी कुमार, भी शामिल हुए।

जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में अनियमितताओं के खिलाफ शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में अनियमितताओं के खिलाफ शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 05, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.