कला भवन परिसर में आयोजित सभा के दौरान भगदड़ भी मची और क्षमता से अधिक लोगों के मंच पर चढ़ जाने से मंच टूट गया. इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए. बता दें कि इस मौक़े पर भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर और सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर भी घायल हुए हैं, बहरहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में मे चल रहा था।
इस मामले को लेकर इलाज़रत भाकपा के राष्ट्रीय सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि वक्फ की जमीन पर सरकार की पैनी नजर है सरकार उद्योगपति के हाथ उक्त जमीन को बेचने की साजिश रच रही है. जिसके विरुद्ध आज वक्फ क़ानून के विरोध मे हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतर कर विशाल जुलूस निकाला. इसी के समर्थन मे हम लोग यानी महागठबंधन सहित राजद के विधायक और कार्यकर्ता भाग लिए, जहाँ कला भवन परिसर मे आयोजित सभा स्थल पर क्षमता से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए जिससे मंच टूट गया और करीब बीस-पच्चीस लोग भगदड़ में घायल हो गए. मेरे पैर की ऊँगली फ्रैक्चर हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी तो ऊँगली गयी अगर गर्दन भी चली जाय तो भी यह आंदोलन रुकने वाला नहीं, जब तक कि सरकार इस क़ानून को वापस नहीं ले लेती है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 03, 2025
Rating:


No comments: