बता दें कि बीते दिनों वक्फ क़ानून के विरोध में कार्यक्रम चल रहा था जहाँ कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मची और मंच टूट गया. इसमें प्रमोद प्रभाकर गंभीर रूप से घायल हो गए उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है, वे लम्बे समय से बीमार हैं. इनसे मिलने पहुंचे बिहार प्रदेश सचिव सह पूर्व विधायक रामनरेश पांडे ने काफी चिंता जाहिर की और जल्द स्वस्थ होने का कामनाएँ भी की.
इस दौरान भाकपा के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडे ने आगामी 2025 चुनाव को लेकर बताया कि वैसे हमारे पार्टी का शताब्दी वर्ष चल रहा है हम सब मिलकर संगठन को और अत्यधिक मजबूत करने के दिशा मे बिहार के हर जिले में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं ताकि हमारा संगठन व महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव जीत सके। उन्होंने बताया कि 2025 चुनाव को लेकर हम लम्बे समय से तैयारी मे जुटे हैं. इसी सिलसिले मे आज मधेपुरा पहुंचे है जहां जिला परिषद की विस्तारित बैठक हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे सूबे मे हमारा अंचल सम्मलेन व जिला सम्मलेन चल रहा है. मई जून और जुलाई तक संगठन विस्तारिकारण का कार्य चलेगा।
प्रदेश सचिव ने कहा कि हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ खडे हैं. इस बार बिहार में मजबूती के साथ महागठबंधन की सरकार होगी, हमारा मुख्यमंत्री का चेहरा तेजश्वी यादव होंगे। उन्होंने सीट शेयरिंग के मामलेमें कहा कि हम लेफ्ट की भूमिका में सबसे बड़े पार्टी हैं. मेरा बिहार के 38 जिले मे संगठन है. मुझे उम्मीद है हमें जो भी सीट मिलेगा वो संतोषजनक होगा और सम्मानजनक होगा, इतना आपको विश्वास दिलाता हूं।

No comments: