उन्होंने कहा थाने की मिलीभगत से हुई है 50 लाख से ज्यादा की चोरी। वहीं पूरे प्रदेश मे बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर पूर्णियां सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सरकार और सिस्टम पर जमकर साधा निशाना. कहा पुलिस और थाना की मिलीभगत से ही अपराधी खुल्लम खुल्ला चैलेंज दे रहे हैं. इतना हीं नहीं थाना अपराधी व माफियाओं के चंगुल में है। लगभग सभी नेता थाना की दलाली करते हैं और उन्हें उनका शेयर भी मिलता है। उन्होंने ने पुलिसिंग व्यवस्था पर चोट करते हुए कहा कि इंवेस्टिगेशन और डायरी के अलावे पुलिस एमवीआई,डीटीओ, ट्रैफ़िक में व्यस्त रहती है।
उन्होंने कहा कि पहले नेता अपराधी को पालते थे लेकिन अब अपराधी हीं नेता बन गये हैं और अब वो नेता ही को पालते हैं। बिहार में जितनी भी हत्याएं हो रही है, लगभग सभी घटनाओं में नेता शामिल हैं। आम आदमी की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही है। पुलिस इंवेस्टिगेशन करने की बजाय वसूली में व्यस्त रहती है तो आप उनसे सुरक्षा की उम्मीद कैसे कर सकते हैँ। उन्होंने सरकारी सिस्टम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार की परिस्थिति बहुत अच्छी नहीं है, चारों तरफ हत्याए और लूट बलात्कार की घटनाएं हो रही है और सरकार के साशन प्रशासन वसूली मे मस्त हैँ। आम लोग किसी तरह भगवान भरोसे जिए जा रहे हैँ. बिहार क़ानून व्यवस्था चरमरा गयी है।

No comments: