चयनित खिलाड़ियों मल्लखंब गेम में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे । 4 मई से 9 मई 2025 तक गया जिला में मल्लखंब खेल का आयोजन किया जा रहा है। 4 मई 2025 को पाटलिपुत्र खेल परिसर पटना में भय तरीके से उद्घाटन समारोह किया गया जिसमें भारत एवं बिहार के गणमान्य लोगों की उपस्थिति हुई। यह आयोजन बिहार सरकार खेल एवं भारत सरकार के द्वारा आयोजित किया जा रहा है इसमें पूरे भारत वर्ष से आए हुए खिलाड़ी अपना प्रतिभा दिखाएंगे । इस प्रतियोगिता में यूथ भाग लेते हैं जो 18 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी होते हैं।
अभिषेक के चयन होने की जानकारी मधेपुरा मल्लखंब संघ के सचिव अखिलेश कुमार अकेला के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिला घैलाढ प्रखंड के परमानंदपुर वार्ड नंबर 15 निवासी अखिलेश कुमार के सुपुत्र का चयन हुआ है। पिता पेशे से किसान हैं जो खेतों में मजदूरी कर अपना ओर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं । अभिषेक कुमार की माता रीका कुमारी है जो गृहिणी हैं. अभिषेक सुदूर देहात में रहने वाले हैं और उनके माता-पिता खेतों में मजदूरी कर बच्चों को खेल में जाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पढ़ने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि मल्लखंब खेल भारतीय खेल है। इसमें बच्चे ऊर्जावान होने के साथ-साथ उनका मानसिक बौद्धिक विकास भी होता है।अपने बच्चे का लगन देखकर उनको खेल में जाने से नहीं रोक सकता हूं। अभिषेक के चयन होने पर ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर है जो हमारे एक छोटे से गांव से निकलकर बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. ये गौरव की बात है पूरे जिलेवासी बधाइयां दे रहे हैं।

No comments: