बारिश की आशंका से खेतों में पकी गेहूँ की फसल को लेकर किसानों की बढ़ी चिंता

 मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। बुधवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल घुमड़ने लगे। 9:00 बजे के बाद हवा संग कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई। बारिश होने से प्रखंड का तापमान गिर गया। किसानो के लिए यह मौसमी बदलाव चिंता का विषय बन गया है। तेज हवा और हल्की बारिश से खेतों में खड़ी सरसों मकई और गेहूँ की फसलों को नुकसान की आशंका है.

खेतों को लगे फसल को लेकर किसानों को हमेशा परेशान रहना पड़ता है, जब तक फसल घर नहीं आ जाती तब तक किसानों पर बाधाएं भी आती रहती है। मौसम में बुधवार सुबह बदलाव के साथ बूंदाबांदी हुई बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई। गनीमत रही कि ज्यादा पानी नहीं हुआ. फिलहाल जिन किसानों का गेहूं काट कर जमा किया हुआ है उनको ज्यादा नुकसान हो सकता है। हालांकि किसानों का मानना है कि अभी इतनी बारिश से ज्यादा नुकसान नहीं है लेकिन यदि इससे ज्यादा बारिश हुई तो गेहूं की फसल नुकसान हो सकता है।

बता दें कि मौजूदा समय में करीब 40% ही ऐसे किसान हैं जिन्होंने गेहूं की कटाई और मिसाई का कार्य पूरा कर लिया है. 60% किसान की गेहूं की कटाई और मिसाइ का कार्य पूरा नहीं किया है जिसके चलते प्राकृतिक आपदा से ऐसे किसानों को नुकसान होने की आशंका है. प्रखंड में करीब 4 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि में गेहूं की फसल लगाई थी जिसमें करीब 40% किसानों ने कटाई मिसाई का कार्य पूरा कर लिया है। 

वहीं अगवानपुर स्थित अनुसंधान केंद्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर देवन कुमार चौधरी ने बताया कि मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 14 अप्रैल तक हल्की बारिश की संभावना जताई है साथ ही 12 अप्रैल तक एक से दो स्थानों पर ब्रजपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया है. किसानों को सलाह दी गई कि वह अपने फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करें। जिससे किसानों की चिंता ओर बढ़ गई है क्योंकि मौसम खराब होने से गेहूं की पूंजी डूबने की चिंता सताने लगी है तेज हवा संग हुई बारिश से फलदार पैरों में लगे फसल को नुकसान होने की आशंका  है।

बारिश की आशंका से खेतों में पकी गेहूँ की फसल को लेकर किसानों की बढ़ी चिंता बारिश की आशंका से खेतों में पकी गेहूँ की फसल को लेकर किसानों की बढ़ी चिंता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 09, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.