जानकारी देते हुए टुकटुक सेफ्टी जॉन के प्रोपराइटर प्रिंस कुमार ने बताया कि देर रात दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. इनके अनुसार आग लगने की कारण बिजली विभाग का एक बड़ा ट्रांसफार्मर है जिससे लगातार चिंगारी निकलती रहती थी. रात्रि में अचानक इस तरह से चिंगारी निकली जो दुकान तक पहुंच गई और भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गई है. जीने का सहारा मात्र एक ही दुकान थी, अब उनके पास कुछ नहीं बचा है.
बताया गया कि सहरसा जिले के राजा सोनबरसा का रहने वाले हैं प्रिंस कुमार जो मुरलीगंज में करीब 8 वर्ष से दुकान चला कर अपना जीवन यापन करते हैं. आग की सूचना पाकर मौके पर मुरलीगंज थाने की पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम सहित स्थानीय लोगों ने पहुंची कर आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार प्रिंस कुमार ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा को लेकर गुहार लगाई है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 25, 2025
Rating:


No comments: