अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से की 4 लाख 18 हजार की लूट, मारी गोली

मधेपुरा से पूर्णिया जाने वाली मुख्य मार्ग NH- 107 मुरलीगंज काशीपुर से होकर गुजरने वाली नवनिर्मित बाईपास सड़क पर बेंगा पुल के समीप अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से लूट के दौरान एक व्यापारी को गोली मार दी है. लूट कर जाने के बाद पिकअप ड्राइवर गोली लगे घायल व्यवसाय को पूर्णिया की ओर लेकर चले गए.

गोली लगने के बाद  एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो हो गया, जिसे आनंन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. 

गोलीबारी एवं लूट की घटना के विषय में विस्तृत जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए  बी आर 11 जी डी 4447 के चालक ने बताया कि आज बुधवार को दो पिकअप वैन पर सवार होकर कसबा के चार व्यापारी सिंघेश्वर मवेशी हाट जा रहे थे.  इसी दौरान आज बुधवार की सुबह 6:30 बजे दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने पुल के समीप हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. लूटपाट का विरोध किए जाने पर अपराधियों ने एक व्यापारी मो जाकिर हुसैन को गोली मार दी और दोनों वाहनों से 4 लाख 18 हजार लूटकर फरार हो गए. 

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची जानकीनगर और मुरलीगंज थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, जिसमें से एक सीसीटीवी कैमरे में देखा जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद कुमारखंड की ओर भाग रहे हैं. इधर पुलिस छानबीन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ घायल व्यापारी जाकिर हुसैन को बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है  जांच की जा रही है.

अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से की 4 लाख 18 हजार की लूट, मारी गोली अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से की 4 लाख 18 हजार की लूट, मारी गोली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 02, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.