गोली लगने के बाद एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो हो गया, जिसे आनंन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
गोलीबारी एवं लूट की घटना के विषय में विस्तृत जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए बी आर 11 जी डी 4447 के चालक ने बताया कि आज बुधवार को दो पिकअप वैन पर सवार होकर कसबा के चार व्यापारी सिंघेश्वर मवेशी हाट जा रहे थे. इसी दौरान आज बुधवार की सुबह 6:30 बजे दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने पुल के समीप हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. लूटपाट का विरोध किए जाने पर अपराधियों ने एक व्यापारी मो जाकिर हुसैन को गोली मार दी और दोनों वाहनों से 4 लाख 18 हजार लूटकर फरार हो गए.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची जानकीनगर और मुरलीगंज थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, जिसमें से एक सीसीटीवी कैमरे में देखा जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद कुमारखंड की ओर भाग रहे हैं. इधर पुलिस छानबीन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ घायल व्यापारी जाकिर हुसैन को बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है.

No comments: