अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

घैलाढ़/ मधेपुरा में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं कला संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम पर ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित। 

झारखंड राज्य के कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया डैम में आयोजित 11वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ बिहार को पदक दिलाने वाली महिलाओं खिलाड़ियों को मधेपुरा जिला प्रशासन एवं कला संस्कृति विभाग मधेपुरा के द्वारा महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह, जिला जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी, उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, जिला खेल पदाधिकारी निकिता कुमारी कला संस्कृति युवा विभाग के आम्रपाली कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।  वहीं महिला खिलाड़ियों में घैलाढ़ प्रखंड से पूजा कुमारी, ममता कुमारी, गुड़िया कुमारी को सम्मानित किया गया। महिला खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए सभी पदाधिकारी ने कहा कि हमारे जिला के लिए गौरव की बात है कि हमारे जिले में भी राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी हैं। बिहार सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है मैडल लाओ और नौकरी पाओ की बात कह रही है। खिलाड़ियों को सम्मानित होने पर बिहार ड्रैगन बोट संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है हमारे खिलाड़ियों को जिला प्रशासन के द्वारा प्रोत्साहन मिल रहा है। यह हमारी उपलब्धि है। इससे हमारे ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वह खेल में पूरी लगन और मेहनत के साथ अभ्यास करेंगे।
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.