रेजिडेंशियल बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब द्वारा मेगा हेल्थ कैंप आयोजित

मुरलीगंज  लायंस क्लब के सौजन्य से रेजिडेंशियल बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 400 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें जनरल फिजिशियन, दंत चिकित्सक और नेत्र चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया।

स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के अध्यक्ष, क्लब के सम्मानित सदस्यों और चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ. मौसम सिंह ने सभी डॉक्टरों एवं लायंस क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने लायंस क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शिविर में जनरल फिजिशियन के रूप में डॉ. आर.के. पप्पू एवं डॉ. एस.एन. यादव ने बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। वहीं, डॉ. साकेत, डॉ. रोहित और डॉ. गोपाल ने दंत परीक्षण किया और दांतों की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आंखों की जांच के लिए डॉ. रुपेश, डॉ. संजय और डॉ. सुधाकर मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों की दृष्टि से जुड़ी समस्याओं का परीक्षण किया और अभिभावकों को आवश्यक सलाह दी।

शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने बच्चों के स्वास्थ्य सुधार, संतुलित आहार, स्वच्छता एवं दवा संबंधी जानकारी प्रदान की। अभिभावकों को बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को समझाते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जागरूक किया।

कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब के अध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है और आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। विद्यालय प्रबंधन ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

यह शिविर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में अत्यंत उपयोगी साबित हुआ। अभिभावकों और विद्यार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा जताई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी एन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सह संस्थापकअध्यक्ष लायंस क्लब मुरलीगंज डॉ प्रो डॉ अनंत कुमार ,वरीय चिकित्सक पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब मधेपुरा डॉ एस एन यादव, पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब मुरलीगंज डॉ रुपेश कुमार, लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष मनीष श्रॉफ, लायंस क्लब सिंघेश्वर डॉ सुधाकर ,डॉ रोहित भगत ,डॉ साकेत डॉ गोपाल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव  प्रणय साह, किशोर कुमार चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी के साथ-साथ लायंस क्लब मुरलीगंज के अध्यक्ष व निदेशक रेजिडेंशियल बी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल डॉ मानव कुमार सिंह, प्राचार्य डा मौसम कुमारी, उप निदेशक कुमार गौरव, सेंटर हेड राकेश कुमार सिंह, वरीय शिक्षक जयप्रकाश ठाकुर, मनोज शाह, अलका रानी के साथ समस्त शिक्षक उपस्थित थे ।

रेजिडेंशियल बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब द्वारा मेगा हेल्थ कैंप आयोजित रेजिडेंशियल बी.आर. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब द्वारा मेगा हेल्थ कैंप आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.