होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ परमानंदपुर थाना परिसर में रंगों का त्यौहार होली को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. 

आयोजित बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. बैठक में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. जिसमें उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए प्रशासन से त्यौहार के मौके पर शराबियों एवं हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने की बात कही. 

वहीं थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि होली में हुड़दंग करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. असामाजिक तत्व की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके. जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी. डीजे व अश्लील गाने बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. होली के दौरान हुरदंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों का सहयोग अपेक्षित है. 

मौके पर एएसआई लवकुश कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, समिति प्रतिनिधि सिकंदर यादव, वार्ड सदस्य चंद किशोर यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे.

होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.