शोरूम के मालिक जयंत कुमार ने बताया कि रोज की तरह शनिवार की शाम वे शोरूम बंद कर घर गए थे. रात में खाना खाकर जब बाहर टहलने निकले तो देखा कि घर के सामने स्थित उनके शोरूम से धुआं निकल रहा था. शटर खोलकर देखने पर मालूम चला कि शोरूम में आग लग गई है. हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग वहाँ पहुँचे.
मोहल्ले के लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के दमकल द्वारा आग पर काबू पाया गया.
जयंत ने बताया कि ये उनका टाइल्स, मार्बल और बाथ फ़िटिंग की दुकान है. इस घटना में दुकान में रखे लगभग 15 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. हालांकि आग कैसे लगा यह पता नहीं चल पा रहा है.

No comments: