भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, अधिवक्ता समेत दो घायल

मधेपुरा में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट,अधिवक्ता समेत दो लोग घायल, गंभीर रूप से घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है इलाज, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस।

मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मतनाजा सधुआ वार्ड संख्या 01 में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मे एक पक्ष के अधिवक्ता समेत दो लोग घायल हो गए। तत्काल घायलों का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। 

घटना को लेकर जख्मी अधिवक्ता नरेश कुमार रमन की पत्नी बबिता कुमारी ने बताया कि उनके परिवार का काफी समय से राजेंद्र यादव से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। 2016 में उन्होंने राजेंद्र यादव के छोटे भाई सिकंदर यादव और गजेंद्र यादव से एक कट्ठा जमीन खरीदी थी। पिछले साल जब वे अपनी जमीन पर बाउंड्री बना रहे थे, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें रोक दिया था। इसके बाद सरकारी अमीन को बुलाकर जमीन की मापी करवाई जा रही थी। मापी के दौरान विवाद अचानक बढ़ गया और राजेंद्र यादव के बेटे विनोद कुमार ने अधिवक्ता नरेश कुमार रमन पर हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटे आई हैं, जबकि बीच-बचाव करने गए उनके सहयोगी विमल कुमार को भी पीट दिया गया । जब बबिता कुमारी मौके पर पहुंचीं, तो कुंदन कुमार और अखिलेश कुमार ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनके गले से सोने की चेन व हाथ से बाला छीन लिया। 

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

घटना की जानकारी मिलते ही भर्राही थाना अध्यक्ष अमित कुमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की। वहीं इस मामले मे पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिला रही है। बहरहाल घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे चल रहा है.

भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, अधिवक्ता समेत दो घायल भूमि विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट, अधिवक्ता समेत दो घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.