दरअसल मामला मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम दरगाह के समीप का है, जहाँ दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने स्कूल जा रहे एक शिक्षक को गोली मार दी है. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए शिक्षक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तत्काल ग्वालपाड़ा पीएससी में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर किया गया लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल से भी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें आईजीएमएस पटना रेफर कर दिया है।
घटना के संबंध में घायल शिक्षक के पिता मुरलीगंज थाना क्षेत्र के तिलकोरा वार्ड संख्या 11 निवासी ब्रजेश यादव ने बताया कि उनके 26 वर्षीय पुत्र मणिकांत कुमार उन्हें स्कूल छोड़ कर खुद वो अपने स्कूल उदाकिशुनगंज के नयानगर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने ग्वालपड़ा थाना क्षेत्र के श्याम दरगाह के समीप उन्हें गोली मार दी, जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, लेकिन नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल घायल शिक्षक से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक प्रत्याशी अनिल बंधु ने विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आए दिन क्षेत्र में लगातार गोलीबारी लूट, छिनतई की घटना घटित हो रही है, लेकिन अपराधियों पर नकेल कसने में नीतीश कुमार की पुलिस पूरी तरह से फैल हो रही है।
वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि अपराधियों के धर पकड़ हेतु सघन अभियान चल रहा है, बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2025
Rating:


No comments: