IAS बनना चाहते हैं सुशांत: 10वीं की परीक्षा में सुशांत कुमार मधेपुरा जिला टॉपर, राज्य में चौथा स्थान
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 486 अंक हासिल करके उत्क्रमित भीखा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पडरवाहा स्कूल के सुशांत कुमार मधेपुरा जिला टॉपर बने तो वही स्टेट में चौथा स्थान प्राप्त कर पूरे जिला सहित प्रखंड का नाम रोशन किया.
सुशांत कुमार मधेपुरा जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कौड़िहार तरावे पंचायत के वार्ड नं 8 के रहने वाले हैं. उनकी माता कल्पना देवी हैं, जो एक गृहिणी हैं. पिता मनोज कुमार किसान हैं. दो भाई में छोटा सुशान्त है, वहीं बड़ा भाई प्रशांत कुमार दिल्ली से एलएलबी कर रहा है.
उत्क्रमित भीखा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पड़वाहा के शिक्षक हरिकांत पंडित व संजीव कुमार ने बताया कि पठन पाठन में बहुत ही तेज था और सुशान्त शुरू से मेधावी था। आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं सुशांत कुमार.
IAS बनना चाहते हैं सुशांत: 10वीं की परीक्षा में सुशांत कुमार मधेपुरा जिला टॉपर, राज्य में चौथा स्थान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2025
Rating:

No comments: