बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में ये हैं मधेपुरा जिले के तीन टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 10वीं के परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिए हैं. सबसे पहले मधेपुरा जिले के पहले तीन टॉपर के बारे में हम जानते हैं.  

मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के कौरिहार तरावे पंचायत के वार्ड आठ निवासी मनोज कुमार के पुत्र सुशांत कुमार मैट्रिक परीक्षा में 486 अंक लाकर राज्य स्तर पर चौथा और जिला स्तर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भेलवा के छात्र प्रिंस कुमार ने 478 अंक लाकर जिला का सेकेंड टॉपर बना। मुरलीगंज शहर स्थित इंटर स्तरीय बीएल उच्च विद्यालय के दसवीं के छात्र विकास कुमार ने बोर्ड की परीक्षा में 478 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इतने की अंक लाकर सेकेंड जिला टॉपर बने उदाकिशुनगंज प्रखंड के यूएमएमस विषहरिया के छात्र रंजीत कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 478 अंक लाकर पूरे गांव का नाम रौशन किया है। 

ग्वालपाड़ा प्रखंड के मधुराम हाई स्कूल के विनय कुमार ने 476 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

(नि. सं.)

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में ये हैं मधेपुरा जिले के तीन टॉपर बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में ये हैं मधेपुरा जिले के तीन टॉपर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.