डिफेन्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं सेकेंड जिला टॉपर प्रिंस

मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड ने इस बार बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा परिणाम में जिले को गौरवान्वित किया है. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को को घोषित हुआ. गम्हरिया क्षेत्र में भी कई छात्रों ने सफलता हासिल की है. फर्स्ट जिला टॉपर सुशांत चौथा राज्य टॉपर भी है.  

वहीं प्रखंड के भेलवा स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें से एक छात्र प्रिंस कुमार मैट्रिक परीक्षा में 478 अंक प्राप्त किया. प्रिंस के पिता संजय यादव किसान है, जबकि माता ममता देवी गृहणी हैं. प्रिंस कुमार ने बताया आगे की पढ़ाई में एनडीए की तैयारी करुंगा और डिफेंस में जाकर देश की रक्षा के लिए काम करुंगा. कहा अमर आंनद और कृष्णनयन पब्लिक स्कूल के मार्ग दर्शन को जीवन भर भूल नहीं सकता हूँ.



डिफेन्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं सेकेंड जिला टॉपर प्रिंस डिफेन्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं सेकेंड जिला टॉपर प्रिंस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.